Share market ki jankari
हम सभी लोगों ने शेयर बाजार का नाम सुना ही होगा। शेयर बाजार आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसने नाम नहीं सुना होगा। अगर आप में से कोई शेयर बाजार का नाम नहीं सुना है, तो आज हम इसी के बारे में पूरे विस्तार से समझने का प्रयत्न करेंगे कि शेयर बाजार क्या होता है, कैसे काम करता है और यहां पर काम करने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी होती है। इन सभी विषयों पर आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे और समझने का प्रयत्न करेंगे।
शेयर बाजार क्या है?
यूं तो शेयर बाजार को हम लोग स्टॉक मार्केट भी कहते हैं। शेयर बाजार जहां बहुत सारी कंपनियां अपने शेयर को किसी एक्सचेंज में लिस्ट कराती है और लिस्ट होने के बाद हम सभी में से कोई भी उस कंपनी की शेयर को खरीद कर उस कंपनी का हिस्सेदारी खरीद सकता है और उस कंपनी के प्रॉफिट और लॉस में अपना भागीदार बना सकता है। अभी भारत में दो प्रकार के स्टॉक एक्सचेंज हैं एक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा बांबे स्टॉक एक्सचेंज जिसको क्रमशः NSE और BSE बोला जाता है।
जब कोई भी कंपनी अपने आपको स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करा लेती है तो उस कंपनी को कोई भी पब्लिक आकर स्टॉक्स के रूप में हिस्सेदारी को खरीद और बेच सकता है जब व्यक्ति कंपनी के शेयर को खरीदता है तो उस व्यक्ति का उस कंपनी पर कंपनी के उतने ही शेयर का हिस्सेदारी हो जाता है।
शेयर मार्केट से संबंधित कुछ सामान्य शब्द
शेयर बाजार को समझने के लिए उससे संबंधित कुछ शब्द जिन्हें हमें समझना सबसे पहले आवश्यक है उन शब्दों में हम सबसे पहले चर्चा करना चाहेंगे सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI), IPO, NIFTY, SENSEX, EQUITY, CURRENCY, COMMODITY, IPO, DERIVATIVES (FUTURE AND OPTION), DEVIDEND, BONUS इत्यादि शब्दों के बारे में समझना जरूरी होता है इन सभी शब्दों को समझने के बाद ही हम शेयर बाजार को अच्छे से समझ सकते हो और उसमें काम कर सकते हैं।

शेयर बाजार में लोग काम कैसे करते हैं?
सर्वप्रथम कंपनी जब शेयर बाजार में लिस्ट हो जाती है। तो उस कंपनी के प्रोफाइल के अनुसार लोगों के मन में कंपनी के लिए अच्छा या कंपनी कुछ खराब कर सकती है आने वाले समय में यह पता करने के बाद लोग अपने शेयर को खरीदने या बेचने का काम करने लगते हैं। बहुत सारे लोगों को कभी ऐसा लगता है कि शेयर के भाव अभी नीचे जा सकते हैं तो वे अपने शेयर को बेच देते हैं और कोई ऐसा व्यक्ति जिन्हें ऐसा लगता है कि शेयर के भाव और ऊपर जा सकते हैं तो वे उस शेयर को खरीद लेते हैं।
अब मान लीजिए कि किसी कंपनी के शेयर का दाम ₹10 है और किसी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि इस कंपनी के शेयर का भाव और अधिक होने चाहिए तो वह व्यक्ति इस भाव में शेयर को खरीद कर अपने पास रख लेता है और जब कंपनी के शेयर का भाव उसके मुताबिक अधिक हो जाते हैं और दाम बढ़कर ₹20 का हो जाता है तब वह व्यक्ति अपने शेयर को चाहे तो बेच कर ₹10 का लाभ कमा सकता है। इस तरीके से अगर व्यक्ति ₹10 में खरीद कर किसी शेयर को ₹20 में बेच देता है तो उससे ₹10 का लाभ हो जाता है।
How to find support and resistance in day trading? Read also
अब बात आती है कि शेयर को खरीदने या बेचने का प्रक्रम क्या है कैसे किसी शेयर को खरीद या बेच सकते हैं तो हम सबसे पहले इसके लिए अपना डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने होते हैं जिसके माध्यम से किसी शेयर को खरीद कर हम अपने पास रख सकते हैं तथा जब वह शेयर का दाम ऊपर चला जाता है तो बेच सकते हैं।
अपना डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें।
यूं तो आज बहुत सारे डिस्काउंट ब्रोकर हैं जो हमें डिमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं उनमें से कुछ जैसे Zerodha, Upstox, Angel one, 5paisa, Motilal Oswal, Shayerkhan इत्यादि कई ऐसे ब्रोकर हैं जो हमें डिमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं और वह भी बड़े कम ही समय में।
डिमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया।
डीमेट अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपके पास कुछ जरूरी कागजात होने चाहिए।
- MobileNumber
- E-mail ID
- Pan Card
- Bank account details
- Adhar details
- Cancel cheque
उपयुक्त कागजात अगर आपके पास है तो आप किसी भी ब्रोकर के पास अपना डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट को खोल सकते हैं।
डीमैट खाता खोलने के लिए आपको कुछ सिंपल प्रोसेस को फॉलो करना होता है जैसे कि अपने मनपसंद ब्रोकर के वेबसाइट पर जाकर अकाउंट ओपन करने वाली लिंक को क्लिक करके आप अपने डिटेल्स भरकर आप अपना अकाउंट ओपनिंग का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं जिसके बाद आपका अकाउंट से संबंधित ब्रोकर आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड आपके मेल पर भेजता है साथ ही आपको एक टर्मिनल देता है जहां से आप शेयर को खरीद या बेच सकते हो।
आप Upstox में अपना डिमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट खोलना चाहते हो तो मैं यहां पर लिंक दे रहा हूं जिस पर क्लिक करके आप अपना डिमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हो और आप अपना ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की जर्नी को स्टार्ट कर सकते हो: Sign Up Now
अब जबकि आपने अपना डिमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट अगर ओपन कर लिया तो अब बात आती है कि काम करने के लिए आपको शेयर मार्केट के बारे में चीजों को सीखना पड़ेगा इसमें दो प्रकार की स्टडी होती है जो कि टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस के नाम से जाना जाता है तो आप इन दोनों एनालिसिस को स्टडी करके आप शेयर बाजार में काम करना स्टार्ट कर सकते हैं।
Read also- Latest Sarkari result Updates
अब अगर आपको शेयर बाजार के बारे में सीखना है तो उसके लिए आप सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब फेसबुक इत्यादि प्लेटफार्म का उपयोग करके फ्री में आप शेयर मार्केट में काम करना सीख सकते हो और फिर अपने पैसे को शेयर मार्केट जैसे बिजनेस में लगा सकते हो।
Share market ki jankari कहां से लें।
शेयर मार्केट की जानकारी के लिए आप बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। जहां से आपको शेयर मार्केट के बारे में और विस्तृत जानकारी प्राप्त हो पाएगी आप शेयर मार्केट के बारे में स्टडी कर पाएंगे और समझ पाएंगे कि मार्केट में कब पैसा हमें लगाना चाहिए और कब हमें अपने पैसे को मार्केट से बाहर निकालकर प्रॉफिट बुक करना चाहिए इस तरीके की जानकारी के लिए आप यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां से आप जानकारी ले सकते हो और अपने ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की जर्नी को शुरू कर सकते हो।