Stock Market शेयर बाजार क्या है?

शेयर बाजार क्या है?

यू तो शेयर बाजार (Stock Market) का नाम बहुत बार सुना होगा पर आज मैं आपको इसके बारे में आसान भाषा में बताने का प्रयत्न करता हूं कि शेयर बाजार क्या है। यहां क्या होता है।

शेयर बाजार का नाम सुनकर लोगों के मन में यह विचार आता है कि यह तो जुआ है, यहां लोग अपना पैसा खोते हैं और बहुत हद तक ऐसा होता भी है कि, ज्यादातर लोग शेयर बाजार में अपना पैसा लगाकर पैसा खो ही देते हैं, बहुत कम ही लोग यहां पैसा बना पाते हैं तो बहुत हद तक इसमें काम करने वाले लोग जिन्हें, शेयर बाजार में घाटा हो जाता है, यह मान लेते हैं कि, शेयर बाजार जुआ ही हैं, क्योंकि यहां पर पैसा लोग खो देते हैं।

शेयर बाजार क्या है?

शेयर बाजार दो शब्दों से मिलकर बना है, शेयर और बाजार। आइए सबसे पहले इसका मतलब समझते हैं। शेयर का मतलब होता है, हिस्सेदारी या भाग और बाजार का अर्थ होता है, वह जगह जहां कुछ चीजें आप खरीद और बेच सकते हो। अगर साधारण भाषा में कहें तो किसी स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने या बेचने की जगह को ही शेयर बाजार कहा जाता है।

Please join our Telegram for live market Update Join

कंपनियां शेयर बाजार (Stock Market) में क्यों पंजीकृत होती है?

किसी भी कंपनी को शेयर बाजार (Stock Market) एक्सचेंज में पंजीकृत होना आसान नहीं होता है आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) प्रक्रिया काफी जटिल है, फिर भी कंपनी एक्सचेंज में अपने शेयर को पंजीकृत करती है ताकि कंपनी अपने पूंजी को जुटा पाए जिससे कंपनी की जरूरी विकास हो सके जैसे ही कंपनी अपने को एक्सचेंज में पंजीकृत करती है, तो शेयर धारक शेयर के बदले कंपनी को उसके निर्धारित राशि जमा कराते हैं जिससे कंपनी अपना विकास कार्य करती है। जैसे कि

  • परियोजना को विस्तार
  • कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करना
  • अन्य कंपनियों के माध्यम से व्यवसाय में निवेश करना
  • बैलेंस सीट को मजबूत करने के लिए ऋण चुकाना
  • कंपनी के जैविक विकास के लिए पूंजी जुटाना

शेयर बाजार(Stock Market) में निवेश कैसे करें?

शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक डीमैट खाता होना चाहिए जो आपको अलग अलग ब्रोकर अपने यहां खाता खोलने के लिए विज्ञापन देते रहते हैं इनमें से कुछ का नाम इस प्रकार है जैसे Zerodha, Upstox, 5 Paisa, IIFL securities, HDFC securities  इत्यादि कई ऐसे ब्रोकर आपको मिल जाएंगे जहां आप अपना डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। डीमैट खाता खोलना बहुत आसान प्रक्रिया के तहत संपन्न होता है। इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना चाहिए जैसे कि –

  • Mobile number
  • Email ID
  • PAN card
  • Aadhar Card link with mobile number
  • Bank account details like account number or IFSC code

उपयुक्त दस्तावेज अगर आपके पास हैं तो आप किसी भी ब्लॉक कर के वेबसाइट पर जाकर आप बड़े आसानी से खाता खोल सकेंगे कुछ अच्छे ब्रोकर के पास खाता खोलने का लिंक यहां नीचे दिया हुआ है जहां Sign Up पर क्लिक करके आप अपना खाता खोल सकते हैं।

Open Demat Account in Upstox:- Sign Up

Open Account in Angle One:- Sign Up

open Account in Zerodha:- Sign Up

अब जब आप अपना खाता खोल लेते हैं, तो उस ब्रोकर का एक अपना ट्रेडिंग टर्मिनल होता है, जिसे आपको फोन या डेक्सटॉप में इंस्टॉल करना होता है। आसान भाषा में बोले तो उस ब्रोकर का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है। अब जबकि आपने टर्मिनल डाउनलोड कर लिया है, तो आपको अपना अकाउंट में आपके यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होता है। फिर अपने डीमैट खाता के वॉलेट में अपना राशि जमा करें जिसे शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं।

Uptrend Downtrend and Consolidation Read also

शेयर में निवेश कैसे करें?

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपके सामने सबसे पहला सवाल होगा कि निवेश कैसे करें अगर यह सवाल आपके मन में आता है तो तय करें कि आप अपना निवेश किस अवधि के लिए करना चाहते हैं। जैसे कि लंबी अवधि, मध्यम अवधि या छोटी अवधि। जब आपने यह पता कर लिया कि आपको किस अवधि के लिए अपना राशि को निवेश करना है, तो अब बारी आती है एक अच्छे कंपनी की शेयर का चुनाव करने की। मान लीजिए कि आप छोटी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो आप उस शेयर के टेक्निकल स्टडी के आधार पर डिमांड जोन का चुनाव करेंगे जहां आप शेयर्स को खरीदेंगे और सप्लाई जोन के पास अपने निवेश का प्रॉफिट बुक करेंगे। लेकिन अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंपनी की फंडामेंटल स्टडी करनी होगी कंपनी की बैलेंस शीट पढ़नी होगी उसके ग्रोथ के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी यह सारी स्टडी करने के बाद आप को अगर लगता है कि कंपनी आगे जाकर के ग्रोथ कर सकती है तो आप लंबी अवधि के लिए उस कंपनी के शेयर में निवेश कर सकते हैं।

स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए कई सेक्टर होते हैं।

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो इसके कई सेक्टर होते हैं जैसे कि बैंकिंग, कंज्यूमर गुड्स, मेटल, पावर, संचार स्टील, ऑयल, रियल स्टेट इत्यादि। इत्यादि सेक्टर के शेयर में निवेशक को अपने पसंदीदा शेयर को चयन करनी होती है, और उसमें अपनी स्टडी के आधार पर जैसे कि फंडामेंटल, बैलेंस शीट, कंपनी का टर्नओवर इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर निवेशक अपने निवेश को अच्छे कंपनी के शेयर में कर सकते हैं।

निवेश से संबंधित कुछ अन्य बातें।

जैसा कि अभी हम लोगों ने पहले देखा कि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक डीमैट अकाउंट ओपन करना होता है। डीमेट अकाउंट किसी ब्रोकर के पास ओपन होता है। जो हमें शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सुविधाएं प्रदान करते हैं। अब जब हम उस ब्रोकर का सुविधा का उपयोग करते हैं तो ब्रोकर हमें निवेश के लिए कुछ कमीशन चार्ज करते हैं साथ ही भारत सरकार के द्वारा भी कुछ टैक्स चार्ज किए जाते हैं, जो आपके ट्रांजैक्शन यानी कि टर्नओवर पर निर्धारित होते हैं। आशा करता हूं कि उपरोक्त दी हुई जानकारी से आपको कुछ शेयर बाजार के बारे में ज्ञान प्राप्त हो पाया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.