Uptrend Downtrend and Consolidation Market Trends क्या है ।

Market Trends समझने से पहले हम यह समझते हैं की Technical analysis क्या है।
Technical analysis हमे यह बताने की कोशिश करता हैं कि Past में जो हमारे बाजार में हुआ था, वह घटना फिर से हमारे बाजार ने दुहराया जा सकता है । इसे समझने के science को ही Technical Analysis कहते हैं।आइए इसे समझने के लिए हम मौसम का उदाहरण लेते हैं। जैसे हम लोग देखते हैं कि गर्मी के मौसम के पश्चात बरसात के मौसम आते हैं उसी तरीके से अगले वर्ष भी गर्मी के मौसम के पश्चात बरसात के मौसम आते हैं ठीक इसी तरीके से स्टॉक मार्केट में लोग किसी Script (Gold,stock, index, currency etc.) के प्राइस के मूवमेंट को जानने के लिए Technical Analysis Science का उपयोग करते हैं I अगर आसान भाषा में कहा जाए तो मार्केट में जो पहले हुआ था, क्या अभी भी वही दोहराया जा सकता है, प्राइस के द्वारा इसे समझने के लिए जो साइंस उपयोग में लाया जाता है, उसे ही Technical Analysis कहते हैं। Technical Analysis से हम Price के Movement को जानने की कोशिश करते हैं कि Price किस Area से घूम सकता है। इसे समझने के लिए अनेक Tool का उपयोग करते हैं जो आगे जानने की कोशिश करेंगे।
Uptrend Downtrend and Consolidation or Market Trend क्या है ।
किसी भी Script का Price एक Trend में चलता है, ये Trend तीन प्रकार का होता है।
- Uptrend
- Downtrend
- Consolidation
Uptrend Downtrend and Consolidation or Market Trend क्या है ।
Read als0 – Edward Caban Wikipedia
Uptrend क्या है?
अगर किसी Script का प्राइस किसी सपोर्ट एरिया से ऊपर चलना स्टार्ट करें और एक हाई लगाने के बाद फिर थोड़ा नीचे आकर एक Low लगाए और फिर वहां से पहले के High के ऊपर एक नया High लगाए और पुनः उस दूसरे High से एक नया बॉटम लगाए जो कि पहले से थोड़ा ऊपर हो ऐसा Low लगाए और इस क्रम को आगे भी दोहराए तो चार्ट के ऐसे पैटर्न को Uptrend में बोला जाता है।

ऊपर दिए हुए चार्ट में आप देख सकते हैं, की सपोर्ट एरिया से प्राइस ऊपर उठने के बाद एक High लगाता है और उस हाई के बाद एक New Low लगाता है, जो कि पहले वाले Low से थोड़ा ऊपर होता है, फिर से एक हाई लगाता है, जो पहले वाले हाई से थोड़ा ऊपर होता है और इस क्रम को यह बार-बार दुहराते हुए प्राइस ऊपर चलता चला जाता है मार्केट में इस ट्रेंड को ही हम Uptrend के नाम से जाना जाता है। इस फ्रेंड में प्राइस जब-जब Low लगाता है तब-तब हम Buy कर के मार्केट में पैसा बनाने की कोशिश करते हैं।
Uptrend :- High convert continuously higher high and Low also convert continuously higher low this type chart formation called Uptrend chart.
Open demat and trading account in Upstox Sign up

Uptrend Downtrend and Consolidation or Market Trend क्या है ।
Downtrend क्या है?
जैसा कि अभी हमने ऊपर देखा कि Uptrend क्या है ठीक उसी प्रकार हम यहां अब Downtrend के बारे में जानकारी लेने का प्रयास करते है, की Downtrend क्या है और इस Trend में Price कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी लेते है।
जब कोई Script का Price किसी रेसिस्टेंट एरिया से Correct हो कर एक Low लगाता है और फिर वहां से फिर ऊपर चलकर एक High लगाता है जो पहले वाले High से कम होता है, फिर उस High ke बाद एक low लगाता है जो पहले वाले Low से और नीचे रहता है, क्रम को आगे भी दुहरते हुए नए High और नए Low लगाता रहता है market में इस तरीके के Trend को Downtrend कहते है।

ऊपर दिए हुए चार्ट में आप देख सकते हैं, की रेसिस्टेंट एरिया से प्राइस गिरने के बाद एक हाई लगाता है और उस हाई लगाने के बाद फिर से एक नया लो लगाता है जो पहले वाले लो से और नीचे होता है फिर से इस लो लगाने के पश्चात एक हाई लगाता है जो पहले वाले हाई से थोड़ा नीचे है इस क्रम को मार्केट आगे भी दोहराता रहता है तो ऐसे ही चार्ट पेटर्न्स को हम डाउनट्रेंड कहते हैं।
Downtrend :- High convert continuously lower high and low convert continuously lower low this type chart formation known as down trend chart pattern.
Read also: Stock market se paisa kaise kamaye
Consolidation क्या है?
Consolidation वैसा चार्ट Pattern है जिसमें मार्केट ना तो अप ट्रेंड में होता है और ना ही डाउन ट्रेंड में होता है बल्कि यहां मार्केट एक रेंज में ट्रेड करता रहता है, यहां पर कोई नया हाई नहीं लगता और ना ही कोई नया लो लगता है यहां मार्केट एक रेंज में ट्रेड करता रहता है कंसोलिडेशन बाले मार्केट में ट्रेडिंग भी संभव नहीं हो पाता है।

दोस्तों इस story को पढ़ने के बाद आशा करते हैं, कि आपको शेयर बाजार में होने वाले ट्रेंड के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। दोस्तों ध्यान रहे यह पोस्ट आपको केवल और केवल जानकारी के लिए दिया जा रहा है ताकि आप इसे पढ़कर अपने ज्ञान को शेयर बाजार में और आगे बढ़ा पाए इस पोस्ट के द्वारा आपको कोई ट्रेडिंग की सलाह नही दी जाती है। इस पोस्ट में कोई भी स्क्रिप्ट का अगर नाम लिया गया है तो केवल और केवल समझाने के लिए लिया गया है उस स्क्रिप्ट का ट्रेडिंग से कोई लेना देना नहीं है अगर आप ट्रेड करते हो तो केवल और केवल अपने सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर की सलाह से लें।
Disclaimer:- इस पोस्ट में दिए गए जानकारी को आप अपने तरफ से अच्छे से जांच कर ले जिसके पश्चात ही इस पर भरोसा करें लेखक के तरफ से हर संभव प्रयास किया गया है कि कोई त्रुटि ना हो फिर भी अगर कोई त्रुटि होती है तो आप उसे अच्छे से समझ लें और कमेंट बॉक्स में आप कमेंट कर सकते हैं, ताकि उस त्रुटि को यहां से सुधार दिया जा सके। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए कीमती होगा । दोस्तों यहां पर जो भी कारी दी गई है, उसका ट्रेडिंग से कोई लेना देना नहीं है। केवल और केवल आपको सिखाने के लिए दी गई है। आप इससे सीख सकते हैं अगर आप इसका ट्रेडिंग में इस्तेमाल करते हैं, तो लाभ और हानि का जिम्मेवार खुद ही होंगे। अतः कोई भी ट्रेड के लिए इस जानकारी को इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
Pingback: शेयर बाजार क्या है? Stock Market - Adda Market best place
Pingback: Support Resistance and Stock Market addamarket best place