What is strong support and resistance?

What is strong support and resistance?

What is strong support and resistance?

आज जब लोग एक से अधिक इनकम स्रोत ढूंढ रहे हैं, तो उसमें शेयर बाजार का नाम भी जरूर आता है। शेयर बाजार जहां लोग अपने बचत का निवेश करते हैं। जब लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो अलग-अलग तकनीक का उपयोग कर निवेशक किसी भी शेयर का सही भाव तलाश करते हैं, या करने की कोशिश करते हैं। इसी क्रम में एक तकनीक का उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं जिसका नाम सपोर्ट और रेजिस्टेंस है। बहुत सा निवेशक सपोर्ट और रेजिस्टेंस का चुनाव कर शेयर बाजार में अपने पैसे का निवेश करते हैं।

सपोर्ट रेजिस्टेंस क्या है?

सपोर्ट और रेजिस्टेंस किसी शेयर में निवेश करने या टारगेट पता करने का एक क्षेत्र होता है जहां से शेयर बाजार में कीमत को घूमने की प्रायिकता होती है। अगर सपोर्ट कि हम बात करें तो वह प्राइस पॉइंट को कहते हैं, जिस पर सबसे ज्यादा खरीदार शामिल होते हैं। ठीक उसी तरह से अगर हम रेजिस्टेंस की बात करें, तो वह प्राइस पॉइंट जहां से ज्यादा संख्या में लोग शेयर को बेचने के लिए तैयार रहते हैं।

सामान्य तौर पर support and resistance कोई एक लाइन या प्राइस नहीं होता है, यह एक छोटा प्राइस का क्षेत्र होता है। जहां से शेयर का कीमत अगर सपोर्ट पर हो तो ऊपर चला जाता है, और अगर रेजिस्टेंस पर हो तो नीचे चला आता है। कोई भी निवेशक इसी सपोर्ट रेजिस्टेंस का चयन कर अपने निवेश को शेयर में सपोर्ट के पास खरीदते हैं, और शेयर को बेचने के लिए रेजिस्टेंस का चुनाव करते हैं।

अगर आप अपना डीमेट खाता खोलना चाहते हैं तो Sign Up करे।

सपोर्ट को कैसे पता करें?

सपोर्ट:- किसी स्टॉक या इंडेक्स का सपोर्ट वह प्राइसलाइन या क्षेत्र होता है, जहां गिरते हुए मार्केट आकर रूकता है और वहां से शेयर का कीमत फिर से बढ़ना शुरू करता है। आइए इसे हम एक उदाहरण के साथ समझते हैं नीचे एक प्राइस चार्ट दिया गया है आप उसे ध्यान से देखें आप पाएंगे कि चार्ट में प्राइस जब भी 765-780 के एरिया में आ रहा है वहां से फिर ऊपर के ओर प्राइस चला जा रहा है, तो आप यह समझ सकते हैं कि चार्ट में जो रंगीन भाग दिखाया गया है वह सपोर्ट क्षेत्र है और वहां प्राइस आने के बाद फिर से ऊपर के लिए प्राइस चल पड़ता है ।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या प्राइस जब जब इस सपोर्ट क्षेत्र में आएगा तो ऊपर चला जाएगा इसका उत्तर में, मैं कहूंगा नहीं क्योंकि कोई सपोर्ट हमेशा प्राइस को नहीं रोक सकता कभी ऐसा भी होता है कि सपोर्ट को प्राइस नीचे तोड़कर और नीचे चली जाती है। उस स्थिति में यही सपोर्ट रेजिस्टेंस में बदल जाता है।

रेजिस्टेंस क्या है?

रेजिस्टेंस प्राइस का एक ऐसा क्षेत्र होता है, जहां ऊपर बढ़ते हुए मार्केट में किसी स्टॉक का प्राइस किसी लेबल या लेबल क्षेत्र पर आकर रूकती है, तो वह क्षेत्र रेजिस्टेंस कहलाता है। आइए इसे कुछ इस तरह से समझते हैं। मान लीजिए कोई स्टॉक 100 रुपए से बढ़कर ₹110 का होता है, और फिर 110 से गिरने के बाद ₹102 का हो जाता है यहां से फिर ऊपर बढ़ता हुआ ₹111 के पास आ जाता है फिर वहां से नीचे ₹105 तक प्राइस गिर जाता हैI

इस तरीके से 110 और 111 के बीच का क्षेत्र जहां पर जाकर प्राइस अगर बार-बार गिरता है, तो वह लेवल क्षेत्र उस शेयर के लिए रेजिस्टेंस का काम करेगा। लेकिन फिर बात आती है कि क्या बार-बार वहां से प्राइस नीचे ही आ जाएगी। तो इसका उत्तर नहीं होगा। क्योंकि कोई भी स्टॉक किसी रेजिस्टेंस से बार-बार नहीं गिर सकता कभी ना कभी उसके ऊपर जाकर और ऊपर जाएगा।

यहां हम यह बात समझ गए कि कोई भी सपोर्ट हमेशा के लिए सपोर्ट नहीं होगा और कोई भी रेजिस्टेंस हमेशा के लिए रेजिस्टेंस नहीं होगा जब कोई सपोर्ट को तोड़ते हुए प्राइस नीचे चला जाए तो वह सपोर्ट फिर रेसिस्टेंट की तरह काम करने लगता है। ठीक उसी तरह से जब कोई रेजिस्टेंस को तोड़कर प्राइस ऊपर निकल जाता है, तो वह रेजिस्टेंस अब सपोर्ट में बदल जाता है। इस प्रकार हम कहेंगे कि सपोर्ट हमेशा सपोर्ट नहीं रहता और रेजिस्टेंस हमेशा रेजिस्टेंस नहीं होता। दोनों का नाम बदलता रहता है। अगर हम यह कहें कि सपोर्ट ही रेजिस्टेंस है और रेजिस्टेंस ही सपोर्ट है तो यह भी कहना गलत नहीं होगा।

Uptrend Downtrend and Consolidation Market trends Read also

क्या सपोर्ट रेजिस्टेंस का उपयोग करके ट्रेडिंग हो सकती है?

बहुत सारे लोग सपोर्ट रेजिस्टेंस का उपयोग करके ट्रेडिंग करते हैं। ट्रेडर का सबसे पहला काम होता है, कि जिस भी शेयर या इंडेक्स में वो ट्रेड करना चाहते हैं, उसका सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्षेत्र क्या है, उसका पता लगाना जब ट्रेडर को यह पता हो जाता है कि, उस स्टॉक का सपोर्ट क्षेत्र क्या है और, रेजिस्टेंस क्षेत्र क्या है तो, अब जब स्टॉक प्राइस सपोर्ट क्षेत्र के पास आ जाता है और, वहां रुकने के बाद प्राइस फिर से ऊपर चलने लगता है तो, ट्रेडर स्टॉक को वहां खरीद लेते हैं और, जब वही स्टॉक रेजिस्टेंस क्षेत्र के पास चला आता है तो, वहां पर स्टॉक को बेच देते हैं।

इस तरह ट्रेडर सपोर्ट और रेजिस्टेंस का उपयोग कर ट्रेडिंग करते हैं। पर यह काम इतना आसान नहीं होता है कि, सपोर्ट के पास स्टॉक खरीदकर रेजिस्टेंस के पास स्टॉक को बेच दिया जाए। इसके लिए लोगों को बरसो लग जाता है, तब जाकर लोग इससे ट्रेड करके पैसा कमा पाते हैं। इस दौरान लोग अपना पैसा गवाते भी हैं पर, लगातार इस पर प्रयास करते रहने से यह आसान हो सकता है और ट्रेड करके पैसा भी कमाया जा सकता है।

सपोर्ट रेजिस्टेंस पता कैसे और कहां करें?

सपोर्ट रेजिस्टेंस पता करने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका नाम है Tradingview। इस वेबसाइट पर जाने के बाद चार्ट सेक्शन में जाएंगे अब चार्ट सेक्शन में जाने के बाद जिस भी शेयर का सपोर्ट रेजिस्टेंस पता करना चाहते हैं उसका चार्ट खोलेंगे अब जब आपके पास चार्ट खुल जाएगा तो बाई तरफ Tool Bar में आपको ट्रेंड लाइन टूल्स सेक्शन में जाकर टूल सेलेक्ट कर लेना है, और फिर चार्ट पर लाइन खींचना है।

जहां से प्राइस बार बार घूम रहा है। अब इस तरीके से चार्ट पर सपोर्ट रेजिस्टेंस लाइन बन जाता है। और फिर सपोर्ट के पास खरीदते हैं और रेजिस्टेंस के पास बेचते हैं।

अगर ऐसे ही शेयर बाजार के बारे में और जानना चाहते हैं तो हमारे website:- addamarket.com पर Vist करे अगर लाइव मार्केट में हेल्प चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल को Join करें Facebook पेज को लाइक करें और इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें।

1 thought on “What is strong support and resistance?”

  1. Pingback: What is an Option Trading? - Adda Market Best place

Leave a Comment

Your email address will not be published.